Nawada: युवा उत्सव को ले कलाकारों का चयन 09 से

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाने को ले बैठक हुई जिसमें संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया .
उन्होंने कहा कि दिनांक 10.12.2022 को संध्या 05ः00 बजे से 09ः00 बजे रात्रि तक नगर भवन में युवा उत्सव 2022 मनाया जायेगा. दिनांक 09.12.2022 को कलाकारों का चयन के लिए आडिशन का कार्यक्रम नगर भवन में 10ः00 बजे पूर्वा0 से किया जायेगा। जिसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. टीम में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त अध्यक्ष, राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता नवादा उपाध्यक्ष एवं विश्वजीत कुमार जिला नजारत उप समाहत्र्ता, शिवकुमार सेवा निवृत शिक्षक सदस्य, गोपाल प्रसाद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, इंटर विद्यालय, आंती, बीएस पाठक, शिक्षक जीएट इंटर स्कूल हिसुआ को सदस्य बनाया गया है.

दिनांक 09.12.2022 को कलाकारों का चयन के लिए आडिशन कार्यक्रम में जिला से सभी प्रखंडों से चयनित कलाकार भाग लेंगे. कलाकारों के चयन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी भाग लेंगे. कलाकारों द्वारा हारमोनियम वादन, शास्त्रीय गायन, एकल, समूह गायन, वक्तता, दल नेता/नेत्री, एकल लोकगीत, सुगम संगीत, एकांकी नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें एक कलाकार को सर्वोत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए चयनित किया जायेगा.

युवा उत्सव के तिथि के अवसर पर जिला के सभी विभाग, कार्यालय प्रधान, गणमान्य व्यक्ति, प्रतिष्ठित कलाकारों, समाजसेवी युवाओं और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा.
जिला नजारत उप समाहर्ता द्वारा निर्धारित तिथि को सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे कुर्सी, लाईट, साउण्ड, सोफा, बैनर, उद्घाटन के लिए दीप, प्रमाण पत्र, मोमेंटो आदि की व्यवस्था की जायेगी.

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा द्वारा 09 एवं 10 दिसम्बर 2022 को नगर भवन की साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया.
दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2022 को पूर्वा0 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक नगर भवन में प्रतिभागियों का निबंधन किया जायेगा. श्रवण कुमार वर्णवाल संयोजक के रूप में रहने का दायित्व दिया गया है. राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी को अन्य कार्याें का दायित्व सौंपा गया है.