Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला व परनाडाबर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर सात शराबी को गिरफ्तार किया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गुरुवार को परना डावर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अभियान चलाकर क्षेत्र के सुखनर बाजार से चार शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया एएसआई सतेंद्र शर्मा व पुलिस के साथ सुखनर बाजार में छापेमारी के दौरान बिनोद प्रसाद, दरवारी मांझी, सत्येन्द्र प्रसाद सभी कारिगिधि एवम फूलचंद प्रसाद मंझौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी प्रकार सिरदला प्रभारी थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने अभियान चलाकर क्षेत्र के सिरदला बाजार फूल बगान चौक से तीन शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसआई चुनचुन दास व पुलिस बल के साथ सिरदला बाजार में छापेमारी के दौरान सुरेश साव का पुत्र जितेंद्र कुमार सिरदला बाजार, सुधीर कुमार उर्फ गोरेलाल राजबंशी केंदुआ बिजय नगर हिसुआ व चंदन राजबंशी जय नगर फतेहपुर अकबरपुर को नशे में झूमते हुए गिरफ्तार कर थाना लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में काफी मात्रा में अल्कोहल पाए जाने पर उत्पाद अधिनियम 016 के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.