Nawada, Rabindra Nath : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखण्ड के रोजगार सेवक अभिमन्यु प्रसाद को सूचना अधिकार के तहत भेजे गए आवेदन को वापस लौटाना मंहगा साबित हो रहा है। आर टी आई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने बताया कि रोजगार सेवक अभिमन्यु कुमार से रोह में मनरेगा योजना से सबंधित जानकारी के लिए रजिस्ट्री के माध्यम से आवेदन भेजा गया था। लोक सूचना पदाधिकारी सह रोजगार सेवक अभिमन्यु कुमार के द्वारा रजिस्ट्री लेने से इनकार करते हुए वापस कर दिया। तदुपरांत आवेदक प्रणव कुमार चर्चिल ने सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा के तहत लोक सूचना पदाधिकारी के रवैये से क्षुब्ध होकर राज्य सूचना आयुक्त के यहां अपील दायर कर दिया।
चर्चिल ने वापस किये गए लिफाफा की मूल कॉपी राज्य सूचना आयुक्त के समक्ष साक्ष्य के रूप में समर्पित किया। राज्य सूचना आयुक्त पी सी चौधरी ने संज्ञान लेते हुए लोक सूचना पदाधिकारी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है।
उन्होंने अपने आदेश में लोक सूचना पदाधिकारी सह रोजगार सेवक अभिमन्यु कुमार से आवेदन लेने से इनकार करने का कारण पूछते हुए कारवाई करने की बात कही है। मनरेगा योजना में काफी लूट खसोट का मामला उजागर होने के डर से रोजगार सेवक के द्वारा आवेदन लेने से इनकार किया गया है। बहरहाल आवेदन को लौटना रोजगार सेवक को मंहगा पड़ सकता है।