Rabindra Nath Bhaiya: श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का पाठ्य सामग्री वितरण अभियान जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड के सुदूर जंगल पहाड़ो से आच्छादित और झारखण्ड की सीमा पर बसे चोरडीहा गाँव में चलाया गया जहाँ लगभग 200 बच्चों को कोर्स की सभी किताबें, कॉपी, बैग, जोमेट्रिकल बॉक्स, टीएलएम आदि प्रदान किये गए। ट्रस्ट के वितरण प्रभारी शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि फुलवरिया डैम से पश्चिम लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर चढ़ते हुए हमारी टीम तराई के गाँव चोरडीहा पहुंची।
टीम के पहुँचते ही ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जबकि बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ थिरकने लगी। सभी बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, विधायक विभा देवी, प्रकाशवीर और टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। अभिभावकों ने कहा कि पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद पहले भी इस गाँव के विकास के लिए चिंतित रहे हैं।
जबसे ट्रस्ट के लोग यहाँ आने जाने लगे हैं तब से प्रसाशनिक अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान टूटा है। वितरण अभियान में शशिभूषण शर्मा, मनीष कुमार, ललन सिंह, सुंदर यादव, उपेन्द्र यह यादव, सुखदेव यादव, अमन कुमार समेत गांव के समाजसेवी रामबालक यादव, सिध्देश्वर यादव आदि शामिल थे।