Nawada : कोरोना काल ने समझाया पेड़- पौधों का महत्व, लोगों को किया जागरूक

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जल जीवन हरियाली, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, सरकार की इस मुहिम के तहत गायत्री जन कल्याण संस्थान के बैनर तले वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पाण्डेय अभिमन्यु कुमार द्वारा यह संदेश दिया गया कि आज भले ही विश्व पर्यावरण दिवस नहीं है, मगर कोरोना काल ने हमे एहसास कराया कि पर्यावरण के प्रति पूरे साल हमें सजग रहना होगा, तभी हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर पाएंगे.

इस अवसर पर संस्थान के सचिव पाण्डेय अमरेंद्र कुमार द्वारा लोगों से सप्ताह अथवा महीने में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए जाने का अपील किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक बड़ा पेड़ 21 किलो कार्बन डाई आक्साइड सोखता है और सालभर में लगभग 10 लोगो के लायक ऑक्सीजन देता है, इसलिए जहां जगह उपलब्ध हो चाहे छत हो, अहाता हो या सड़क किनारे वहां आप सभी एक पेड़ अवश्य लगाएं. इस अवसर पर तेतर मांझी,उमेश मांझी इत्यादि उपस्थित थे.