- डीएम को दिया जांचोपरांत कार्रवाई का आदेश
- डीएम- एसपी ने नहीं लिया था संज्ञान
Rabindra Nath Bhaiya: जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय थाना परिसर से सटे पूरब चहारदीवारी के पास लगे दर्जनों शीशम वृक्षों की कटाई की जांच करने का आदेश सीएम ने डीएम को दिया है। सीएम के आदेश के बाद मामले को दबाने वालों की कलई खुलनी तय मानी जा रही है। इसके पूर्व डीएम- एसपी ने जांच कराना तो दूर आवेदन को रद्दी की टोकरी में डाल दिया था। राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बावी ने मामले को मुख्यमंत्री तक न केवल पहुंचाने का काम किया बल्कि लकड़ी कटाई का वीडियो उपलब्ध कराई।
मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को जांचोपरांत कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है। निर्देश डीएम के ईमेल पर उपलब्ध कराई गई है। बता दें बावी ने लकड़ी कटाई में अकबरपुर थानाध्यक्ष की संलिप्तता का सीधा आरोप लगाया है।
उक्त मामले का वीडियो भी डीएम व एसपी को आवेदन के साथ उपलब्ध कराया था, बावजूद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब जब मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच का आदेश निर्गत किया है तो लोगों की उत्सुकता एकबार फिर बढ़ गई है। वैसे अभी जांच आरंभ नहीं हुई है लेकिन जांच व प्रतिवेदन का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है।