Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के ऑटो के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर टीम का गठन कर इन्हें ऑटो के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के युसुफ खान का बेटा मो. चांद व नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर गांव के मो. इस्माइल का बेटा मो. सद्दाम तथा स्व. मो. सर्फुद्दीन का बेटा मुमताज आलम शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरपुर मुसहरी के शिवसागर मांझी के बेटे अजय मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज है। 11 नवम्बर को इससे संबंधित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 317/22 दर्ज है। मुफस्सिल एसएचओ पवन कुमार के मुताबिक आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। उनका आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है।
03 नवम्बर को ऑटो गई थी चोरी:-
अजय मांझी की ऑटो अमरपुर मुसहरी स्थित गांव से 03 नवम्बर को चोरी गई थी। परंतु इस मामले में उस वक्त प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी। बताया जाता है कि अजय व उसके परिजनों द्वारा गुप्त रूप से अपने स्तर से वाहनों की खोज की जा रही थी। इसी बीच 11 नवम्बर को नहर पर इलाके में ऑटो पर अजय की नजर गयी। अजय द्वारा घटना की सूचना 11 नवम्बर को पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.