Nawada: जिला उपभोक्ता लोक अदालत में निपटाये गये बीस मामले

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शुक्रवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य मिथिलेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर आयोजित लोक अदालत का शरूआत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि लोक अदालत का समझौता के आधार पर हुआ फैसला अंतिम फैसला होता है, जिसका कोई अपील दायर नही किया जा सकता है तथा पक्षकारों के बीच पुनः अच्छे सम्बंध स्थपित हो जाते हैं।
सदस्य ने कहा कि आयोग के द्वारा समय-समय पर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें दोनो पक्ष के द्वारा समझौता किये जाने के बाद बाद की कारवाई को समाप्त कर दी जाती है और किया गया समझौता ही फैसला होता है।

आयोजित अदालत में 20 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निस्पादित किया गया। जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि विद्युत विपत्र से सम्बंधित 5 मामलों को विपत्र सुधार उपरांत आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया।

सहारा इंडिया के 11 मामलों को भी आपसी समझौत के आधार पर निपटारा किया गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने एक, बैंक, ऑफ बडौदा ने एक, भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक तथा मैंगमा फिनकॉर्प लिमिटेड ने एक मुकदमा को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया। समझौता के आधार पर मामलों का निपटारा कराये जाने में अधिवक्ता रवि शंकर व अनिल कुमार बुल्लू की अहम भूमिका रही।

मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार श्रीवास्तव, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी कार्यालय के सहायक विद्युत अभियंता राजस्व रंजीत कुमार, आपूर्ति कुन्दन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता वारिसलीगंज अभिषेक कुमार, पकरवरावॉ के सहायक विद्युत अभियंता आषीष कुमार सिहं, रजौली के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता निशा प्रियदर्शी, प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता राजस्व कुन्दन कुमार, हिसुआ के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, प्रभारी कनीय विद्युत अभिंता राजस्व अक्षयचारा, कर्मी राजेश कुमार तथा सहारा इंडिया कार्यालय के संदीप कुमार, पीएनबी के अजय सेन मौजूद थे।

बैंक ऑफ बडौदा ने समझौता उपरांत सौपा चेक:-
बैंक ऑफ बडौदा शाखा प्रबंधक रविश प्रकाश ने वाद संख्या11/19 के आवेदक नगर के अस्पताल रोड निवासी बृज मोहन प्रसाद के साथ समझौता करते हुए 16470 रूपये का चेक आयोजित लोक अदालत में अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद को सौपा। अध्यक्ष ने बैंक से प्राप्त चेक को शिकायतकर्ता को उक्त चेक प्रदान कर दिया। चेक प्राप्ती पश्चात बृज मोहन ने कहा कि आयोजित लोक अदालत से उन्हें न्याय मिली, बैंक से समझौता उपरांत उन्हें तुरंत चेक मिल गया।