Rabindra Nath Bhaiya: होली का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है जंगलों पहाड़ों में शराब निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।और तो और शराब माफिया शराब की तस्करी कर भंडारण में जुटे हैं। ऐसे में उत्पाद विभाग व पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ गई है। शराबबंदी को ले पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी अभियान लगातार जारी है। कहे तो शराब माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त एक्शन में पुलिस कप्तान है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना का है जहां थानाध्यक्ष सरोज कुमार के देखरेख में क्षेत्र के पहाड़ी एवं जंगली इलाकों में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गई।
छापामारी अभियान के दौरान 2 शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए 16 हजार लीटर महुआ मीठा घोल को नष्ट किया गया एवं 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। तलाशी के क्रम में उक्त स्थल से तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।
बता दें कि पुलिस कप्तान के आदेश पर थाना प्रभारी के द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलायी जा रही है। नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी रहेगा। जो शराब पिएंगे या शराब बेचेंगे। उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।