- सदर अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही आयी सामने
Rabindra Nath Bhaiya: जिले में ट्रक की चपेट में आने से 4 मैट्रिक परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 2 छात्रों की मौत हो गई। 2 छात्र की हालत गंभीर है जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के कारण छात्र की जान गई। सिविल सर्जन बैजनाथ चौधरी ने बताया कि मामले में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। जिस समय घायल आए थे, डॉक्टर मौजूद नहीं थे। मामले की जांच करवाई गई है। जिनकी ड्यूटी लगी थी, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना कादिरंगज थाना क्षेत्र के नल्लापर गांव की है। बुधवार सुबह 4 छात्र एक ही बाइक पर बैठकर एग्जाम देने नवादा के केंदुआ विद्यालय परीक्षा केंद्र जा रहे थे।
कादिरंगज थाना क्षेत्र के नल्लापर गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसमें से 2 छात्रों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक की पहचान विजय मिस्त्री के पुत्र संकेत कुमार (15) रूप में हुई। दूसरे की पहचान की जा रही है। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में न ही कोई सही से ड्यूटी करते हैं ना ही मरीज की सही से इलाज होता है। घायल संकेत छटपटाता रहा लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और कार्रवाई करे। छात्र संकेत की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पतालकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।