नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने धनार्जय नदी से चोरी कर ले जाते जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसक्रम में दोनों वाहनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया। सूचना खनन विभाग को दी गई है।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि धनार्जय नदी से बालू चोरी कर ले जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी आरंभ की गई। माधोपुर के पास घेराबंदी कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार चालक थाना क्षेत्र के धमौल गांव का राहुल कुमार व बब्लू कुमार बताया गया है। खनन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी। बता दें इसके पूर्व अमांवा मोड़ के पास गश्ती पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था लेकिन चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा था। पुलिस की सतर्कता के बावजूद बालू चोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।