Nawada : मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा, डीएम से शिकायत

नवादा

Nawada, Rabindra Nath : जिले के अकबरपुर प्रखंड बसकंडा पंचायत की मुखिया विनोद कुमार की मनमानी के विरुद्ध 13 वार्ड सदस्यों ने एक साथ मोर्चा खोल दिया है. इस बावत डीएम को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है. वार्ड सदस्य 9 के रोहित कुमार वार्ड सदस्य 10के मो कलीम, वार्ड सदस्य रेखा देवी, हुस्ना खातुन ,गीता देवी, सुलेखा देवी ने मुखिया विनोद कुमार पर इंदिरा आवास में जमकर लूट खसोट, 15 वीं 16वीं योजना राशि का बन्दरवाट, मनरेगा योजना में बिना कार्य किये राशि हड़पने का लगाया आरोप लगाया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आवेदन में इसके कइ प्रमाण दिये गये हैं. आरोप है कि बगैर कार्यसमिति की बैठक के ही योजनाओं का चयन कर कार्य कराया जा रहा है. यहां तक कि कार्य के एवज में 40 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप है. वार्ड सदस्यों को डीएम ने मामले की गभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया है.