Nawada: बच्चे की हुई मौत, तो परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डाॅक्टर के पालतू गुर्गों ने परिजनों पर भांजा लाठी

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: कहते हैं जब किसी डाॅक्टर के क्लीनिक में किसी की मौत होती है, तब डाॅक्टर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करते हैं, लेकिन नगर के पुरानी जेल रोड में एक ऐसा क्लीनिक है, जहां मौत होने के बाद मृतक के परिजनों पर लाठियां बरसायी जाती है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को नगर के पुरानी जेल रोड स्थित बच्चा के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ महेश कुमार के निजी क्लीनिक में देखने को मिला।

बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव गांव निवासी भीम पांडेय के एक वर्षीय पुत्र की तबीयत बिगड़ने के उपरान्त पुरानी जेल रोड स्थित चाईल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ महेश कुमार के क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। बालक की मौत बाद परिजन डाॅक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

बताया जाता है कि हंगामा को शांत कराने के बजाय डाॅक्टर के पालतू गुर्गों और क्लीनिक के कर्मचारी मृतक के परिजनों पर लाडी-डंडा बरसाने लगे, इतना ही नहीं मृतक के परिजनों को पिटाई कर जख्मी कर दिया और उनके पास रहे मोबाइल भी छिन लिया। मामला बिगड़ते देख डाॅक्टर ने हंगामा की सूचना नगर थाना को दी। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

मृतक बच्चे की मां मोनी कुमारी ने बताया कि मेरे एक साल के बच्चा की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए नवादा शहर के पुरानी जेल रोड स्थित चाईल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ महेश कुमार के नीजि क्लीनिक में भर्ती कराया , जहां डाॅक्टर के देखे बगैर उनके कर्मी ने दवा लिख दिया, जिसे मैं उनके क्लीनिक के अंदर रहे दवा दुकान से दवा खरीद कर बच्चे को दिया, लेकिन कुछ देर के बाद बच्चे की मौत हो गई। यहां बता दें कि नगर में दर्जनों बगैर लाईसेंस का नीजि क्लीनिक संचालित हो रहा है, जहां आए दिन कभी प्रसव महिला तो कभी बच्चे की मौत हो रही है।