Nawada: भूमि विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या, गोलीबारी में एक जख्मी

नवादा

Nawada Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर टोला बरडीहा में भूमि विवाद को ले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. इस क्रम में गोलीबारी की घटना में एक युवक जख्मी हो गया. मृतक उदय यादव 40 वर्ष स्वर्गीय मुंशी यादव का पुत्र बताया गया है. घायल अनीश कुमार पिता रूपन यादव के सर में गोली लगी है. बताया जाता है कि मृतक का नरेश यादव के साथ पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा है.

इस क्रम में नरेश का बेटा प्रदीप यादव उर्फ रंजीत यादव,नरेश यादव पिता स्वर्गीय गनौरी यादव, छोटे लाल यादव, सचिन यादव पिता छोटेलाल यादव, उषा देवी पति छोटेलाल यादव, रेणु देवी पति नरेश यादव, बबिता देवी पिता छोटेलाल यादव, प्रीति कुमारी पिता नरेश यादव एवं नवादा से आये अज्ञात 10 से 12 लोगों ने अचानक मारपीट आरंभ कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी.

बता दें एक सप्ताह पूर्व एलआरडीसी रजौली से रूपन यादव के परिवार की जीत पर नरेश यादव एवं उसके परिजनों ने हमला कर भयानक घटना को अंजाम दिया है. मृतक को तीन लड़की एवं एक लड़का है. सबसे बड़ी लड़की की उम्र 18 वर्ष है. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है. रजौली एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है. फिलहाल किसी ओर से आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.