नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) भारतीय जीवन बीमा निगम में 1 महीने में आनंदा के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन करने पर गुरुवार को मुंबई में एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने नवादा के डॉ पंकज कुमार सिन्हा को सम्मानित किया। मुंबई के विले पार्ले स्थित सहारा स्टार होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पटना मंडल वन से मात्र 6 अभिकर्ताओं ने यह सफलता हासिल की।
जिसमें बिहारशरीफ ब्रांच के डॉ पंकज कुमार सिन्हा एकमात्र ऐसे अभिकर्ता रहे जिन्होंने आनंदा के माध्यम से 1 महीने में 25 पॉलिसी करते हुए यह सफलता हासिल की थी। ऐसे पूरे देश भर से दो हज़ार अभिकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिन्हें अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । अध्यक्ष ने कहा कि आप अपने लक्ष्य को वित्तीय वर्ष में दुगना करते हुए अपने आमदनी में बढ़ोतरी करें।
डॉ पंकज कुमार सिन्हा को सम्मानित किए जाने पर बिहार शरीफ एल आई सी के शाखा प्रबंधक मो फहीम जाफर, एवीएम सेल्स राकेश कुमार, विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा के साथ-साथ मित्रों शुभचिंतकों बीमा धारकों ने बधाई देते हुए आगे बढ़ने की कामना की है। एलआईसी के चेयरमैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देशभर के दो हज़ार अभिकर्ता शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को सम्मानित किया गया । इस सम्मान पर डॉ पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने आनंदा महोत्सव प्रतियोगिता के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। वैसे शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक , विकास अधिकारी और बीमा धारकों ने काफी सहयोग किया है। इसलिए यह सम्मान उन्हीं को समर्पित किया जाता है ।