निरीक्षण में कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त- प्रभारी डीएम

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में बाल विकास परियोजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। पकरीबरावां प्रखंड के सीडीपीओ द्वारा मात्र 11 सेंटरों का निरीक्षण किया गया, जबकि कम से कम 50 सेंटर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था। जिसपर जिला पदाधिकारी ने पकरीबरावां सीडीपीओ को अधिक से अधिक सेंटरों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया। कौआकोल में कुल 324 अति कुपोषित बच्चे हैं, जिसमें से मात्र 164 कुपोषित बच्चों को ही आहार दिया गया, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि शेष बचें कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द आहार देना सुनिश्चित करें।

हिसुआ में कुल 136 कुपोषित बच्चे हैं, जिसमें मात्र 06 कुपोषित बच्चे को ही आहार मिल पाया। जिसपर जिला पदाधिकारी ने नाराज होकर सीडीपीओ हिसुआ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।उन्होंने सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश दिया कि एलएस को मोटीवेट करें।

उन्होंने मासिक प्रगति प्रविवेदन शत्-प्रतिशत अपलोड करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत सभी प्रखंडों का स्थिति सबसे खराब होने के कारण उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अगले सप्ताह भी बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।