पार्क निर्माण को ले अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) राजद विधायक विभा देवी की पहलकदमी पर हरिश्चंद्र स्टेडियम के उत्तरी भाग में सार्वजनिक पार्क निर्माण की नवादा वासियों की अभिलाषा शीघ्र ही पूरी हो सकती है । पिछले दिनों अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक विभा देवी की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियो को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया था ।

उप विकास आयुक्त एवं सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने हरिश्चंद स्टेडियम के उत्तरी भाग का दौरा किया और एक सुंदर पार्क निर्माण के लिए उपलब्ध जमीन को उपयुक्त बताया । दोनों अधिकारियो ने आपस में बात करते हुए यहां एक तालाब के साथ सुंदर पार्क बनाने की जरूरत महसूस की । इसके अलावे पार्क को स्टेडियम से जोड़कर इसे अधिक से अधिक महत्वपूर्ण और उपयोगी बनाने की बात कही ।

विदित हो कि मतस्य विभाग के पास की जमीन काफी गड्ढा और कीचड़ से भरा रहता था । गन्दगी और बदबू के कारण यहां से गुजरना मुश्किल था किन्तु श्री राजकृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने अपने संसाधन से इसमें मिट्टी भराई की और पार्क के रूप में विकसित करने हेतु पत्राचार प्रारंभ किया।

विधायक ने भी अपने स्तर से पहलकदमी शुरू की। उन्होंने डीडीसी और एसडीओ द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही नगरवासियों की इच्छा के अनुकूल पार्क निर्माण हो सकेगा ।