नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी- की अध्यक्षता में ठोस एवं अवषिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु 2023-24 में चिन्हित संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों एवं मुखिया की मौजूदगी में क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि ’’सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार’’ बिहार अन्तर्गत सात निष्चय-02 में लक्षित स्वच्छ और समृद्ध गाॅव के उद्देष्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान – द्वितीय चरण में ग्राम पंचायतों द्वारा खुले में शौच से मुक्त व स्थायित्व सुनिश्चित करने हेतु सूचना, शिक्षा एवं प्रचार के माध्यम से समुदायों व व्यवहार परिवर्तन चिन्हित शेष पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अवशिष्ट द्वारा राज्य के सभी गाॅवों को ओडीएफ प्लस (खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अवषिष्ट प्रबंधन) बनाया जाना है।
इस अवसर पर राजीव कुमार, निर्देशक लेखा डीआरडीए, अविनाश कुमार सिंहा जिला समन्वयक, नीतीश कुमार पण्डित जिला सलाहकार-एसएलडब्लूएम, राजू कुमार जिला सलाहकार-सीबीपीएसईसी, क्षेत्रीय प्रबंधन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आदि उपस्थित थे।