नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद बनीं पिंकी कुमारी

नवादा

नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) नगर निकाय चुनाव की प्रथम चरण की मतगणना केएलएस कॉलेज में संपन्न हुई। मतगणना को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सभी प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को पूरी तरह से गेट पर ही जांच के बाद मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया गया।

आपको बता दें कि नगर परिषद नवादा, वारसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली के 537 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हुआ, नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर जीतीं पिंकी कुमारी, मिले 25292 वोट नवादा में उप पार्षद पर प्रत्याशी कंचन विश्वकर्मा जीतीं। 22,356 वोट मिले। वहीं नाज रफत 9043 मत प्राप्त की। जहां कंचन विश्वकर्मा की विजय हुईं।

नवादा नगर परिषद के वार्डों से निर्वाचित उम्मीदवार :
1 अनिता देवी 2 आलोक कुमार 3 प्रतिमा देवी 4 राजेश कुमार 5 सूरज यादव 6 सुषमा देवी 7 गुड्डू पांडेय 8 मनवा देवी 9 अम्बिका प्रसाद 10 साबो देवी 11 टमाटर यादव 12 सुनील देवी 13 गीता देवी 14 आरती कुमारी 15 लक्ष्मीनीय देवी 16 गोरे यादव 17 पवन कुमार पंडित 18 फरजाना खातून

19 रीता देवी 20 रानी कुमारी 21 रीना कुमारी 22 दीपा कुमारी 23 कुमकुम गुप्ता 24 मौजी राम 25 मो अलाउद्दीन 26 मारो देवी 27 ताहिरा प्रवीण 28 गोपाल कुमार 29 गौरी साव 30 गुलनाज 31 शबाना प्रवीण 32 हलीमा खातून 33 आबदा आजमी 34 शबाना प्रवीण 35 शांति देवी 36 सत्येंद्र चौहान 37 सुरेन्द्र मांझी 38 प्रतिमा कुमारी 39 निकहत प्रवीण 40 तहजीबा खातून 41 कनीज फातिमा 42 चुनाव नहीं हुआ 43 आदित्य कुमार 44 राकेश रंजन

200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू :
आपको बता दें कि मतगणना को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती द्वारा धारा 144 लगाया गया है। विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है अगर कोई जुलूस निकालते हैं तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।