पुलिस के हत्थे चढ़े 6 साइबर ठग, भोलेभाले लोगों को बनाते थे निशाना

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ‌ऐसे में जिले की छवि दिनों दिन धूमिल होती जा रही है। हालांकि पुलिस लगातार इस गिरोह के लोगों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी है। ताजा मामला सामने आया है वारिसलीगंज से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को वरिसलीगंज की पुलिस ने थाना क्षेत्र के माफी टोला में छापेमारी कर एक साथ 6 साइबर अपराधियों को अपने हिरासत में लिया है। सभी साइबर अपराधी माफी टोला स्तिथ गुड्डू देवी पति बुधन सिंह के घर में एकत्रित हुए थे।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह करवाई की। पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 1 स्कार्पियो,4 मोटरसाइकल,15 विभिन्न बैंकों के एटीएम, 5 मोबाइल सिम कार्ड,17 मोबाइल, कस्टमर डाटा,पैसे का हिसाब किताब का डायरी,नोट बुक और 2 बैंक पासबुक को बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में वरिसलीगंज के माफी टोला निवासी बुधन सिंह का पुत्र अंकित कुमार,रविंद्र सिंह का पुत्र सुजीत कुमार,अनिल सिंह का पुत्र मंतोष कुमार,नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मनोज कुमार के पुत्र नीतीश कुमार,अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनबारा निवासी रंजीत सिंह का पुत्र रिक्की कुमार,हिसुआ थाना क्षेत्र के भदसेनी गांव निवासी सुजीत सिंह का पुत्र धीरज कुमार बताया जा रहा है।

साइबर अपराधी देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से बैंकिंग , पेट्रोल पंप आदि से जुड़ी सेवाएं देने की बात कह लोगों से ठगी का काम करते थे। लिहाजा लोगों को ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि पुलिस इन ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रही है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है। बता दे साइबर अपराधियों की तलाश में कई राज्यों की पुलिस कई बार दस्तक दे चुकी है।