नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) एसपी अम्बरीष राहुल ने रविवार को पुलिस केन्द्र में प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि एक दिन में पुलिस ने 83 फरारियों को गिरफ्तार कर बड़ा काम किया है जिसके लिए 70 पुलिस तथा अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। जिसमें विभिन्न प्रकार के अभियुक्त शामिल हैं। दूसरी ओर पत्रकारों ने कहा कि थाना के आसपास जिले में दिनदहाड़े छिनतई व बालू का अवैध कारोबार जैसे मामलों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णत: विफल रही है। आमतौर पर सड़कों पर बालू भरे ट्रैक्टर गुजरते देखा जाता है। इस तरह के सवाल पूछे जाने के लिए अगर एसपी से फोन लगाया जाता है। तो वे कभी फोन नहीं उठाते।
हमेशा उनका कॉल बेसिक फोन पर अग्रेषित कर दिया जाता है जिस कारण अगर कोई सीधा उन्हें अपराधियों की सूचना देना चाहे, तो निश्चित तौर पर यह काम संभव नहीं हो पाता है। डीजीपी के आदेश पर एसपी ने व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया ,इतना सही है। लेकिन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध पर लगाम लगाने में नवादा पुलिस पूर्णतः विफल रही है। कई अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। जिसमें निश्चित तौर पर पुलिस की मिलीभगत है जिसमें पुलिस सख्ती से अपराधियों के तथा अवैध धंधे वालों के विरुद्ध पेश आएगी ,निश्चित तौर पर अवैध कमाई का धंधा बंद हो जाएगा।
एसपी सीधे तौर पर सूचना को ग्रहण नहीं करते हैं ।जिस कारण कई विसंगतियां तथा अपराध के कई स्वरूप कायम दिखते हैं। अगर एसपी स्वयं पहल करना शुरू कर दें, तो निश्चित तौर पर इस कदर के अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है। निश्चित तौर पर वर्तमान समय की पुलिससिंग जिले के इतिहास की सबसे रद्दी पुलिसिंग मानी जा रही है। हालांकि एसपी ने वारंटी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मानते हुए अपने साथ सभी पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपा ने का काम किया। यह सही बात है ऐसा करने से जनता में काम व दिखावा प्रसारित होगा। लेकिन जनता को सही तरीके से राहत नहीं मिल सकती।