नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ओढनपुर के पोषक क्षेत्र आमीपुर, अमोनी एवं ओढनपुर में शिक्षा जागरूकता एवं नामांकन अभियान हेतु प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया। प्रभात फेरी के पूर्व चेतना सत्र को संबोधित करते हुए डॉ सुनीति कुमार ने कहा कि विद्यालय को सही दिशा की ओर ले जाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है छात्रों को प्रतिदिन समय पर विद्यालय आना चाहिए।
प्रभात फेरी में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राजू रंजन कुमार, शिक्षक मोo कमर इकबाल, संध्या आर्य,रंजना कुमारी, डाइट के प्रशिक्षुओं बुद्धिजीवी विचार मंच के संरक्षक डॉ सुनीति कुमार, संयोजक अवधेश कुमार लोक गायक चंदेश्वर प्रसाद, रामविलास प्रसाद, उदय शंकर सिंह, मथुरा पासवान, शिक्षक अरुण कुमार, राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य शंभू विश्वकर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर बाजपेई, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ट्रस्ट के अधिकारियों ने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों के नियमित संचालन हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने का आश्वासन दिया और बच्चों के बीच प्रतियोगिता करवाकर आकर्षक पुरस्कार देने की पहल की । अभिभावकों को एकत्रित करने में ग्रामीण जयलाल चौहान एवं हीरा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभात फेरी में लगभग 300 बच्चे अभिभावकों एवं सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रभात फेरी के क्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राजू रंजन कुमार एवं चंदेश्वर प्रसाद के गीत ने लोगों को काफी प्रभावित किया।