शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध आरंभ

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में शिक्षक भर्ती की नमी नियमावली का विरोध आरंभ हो गया है। इसी क्रम में बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ रजौली प्रखंड इकाई के अध्यक्ष अजित कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बिहार राज्य के सभी प्रखंड की तरह रजौली में भी विद्यालय अध्यापक 2023 नियमावली के विरोध की आगाज प्रदीप कु पप्पू जी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर किया गया।

वादाखिलाफी, बिना सामंजन किये एक नए कैडर का निर्माण , राज्य सरकार द्वारा किया गया जो चिंताजनक और निंदनीय है।सभी शिक्षकों से अपने संघ गुट से ऊपर उठकर इस तुगलकी नियमावली का विरोध शुरू हो गया है।हम सभी को पुनः सड़क से न्यायालय तक आंदोलन करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि राज्यकर्मी का दर्जा की मांग हम सभी ने किया था।आज सभी तरह का सरकारी योजना के साथ विद्यालय का भी कार्य नियोजित शिक्षक विभाग के निर्देश से ईमानदारी से करते हैं।जब सरकार को प्रोत्साहन देने का समय आता है तो हमें सौतेला बना दिया जाता है।नियोजित मतलब गुलाम बनाकर रखा गया है।

मौके पर सचिव सुशील कुमार, दानी जी उपाध्यक्ष, चनन्दन कुमार, रितेश कुमार, मिथलेश कुमार, विजय चौधरी, रंजू कुमारी, प्रभा कुमारी आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे। 12 अप्रैल को नवादा मुख्यालय में विरोध दर्ज किया जाएगा।सभी शिक्षकों से अपील है कि आप सभी एक शिक्षक बनकर अपनी मांग हेतु एकता प्रदर्शित करें।