वन विभाग द्वारा कराये जा रहे चेक डैम निर्माण में गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के घाटवक्षशिला में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे चेक डैम निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण अभाव देखा जा रहा है. वन प्रमंडल पदाधिकारी से शिकायत के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से राशि की लूट की संभावना बनी हुई है. बताया जाता है कि घाटवक्षशिला में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली चेक डैम निर्माण की जिम्मेदारी रजौली वन प्रक्षेत्र को सौंपी गई है. कहने को तो काम विभागीय हो रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि काम बिचौलियों के हाथों सौंप दिया गया है.

हालात यह है कि स्थानीय मृत पत्थरों को निर्माण में लगाये जाने से गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती सो तस्वीर में निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे सामानों को स्पष्ट देखा जा सकता है. कार्य स्थल पर मौजूद वन पाल मनोज पासवान को बिचौलियों द्वारा मना करने पर निलंबित कराये जाने की धमकी बिचौलियों द्वारा दी जा रही है. ऐसे में वे भी मुंह खोलने से परहेज करते हैं. बहरहाल मामले की जांच की आवश्यकता हर कोई महसूस कर रहा है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर जांच करेगा कौन?