पथ निर्माण की गुणवत्ता पर लगा प्रश्नचिन्ह, मात्र एक वर्ष में ही जर्जर हो गया पथ

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के रूपौ- कचना (पकरीबरांवा) पथ निर्माण की गुणवत्ता प्रश्नचिन्ह लग गया है। मात्र निर्माण के एक वर्ष के अंदर पथ बताशे की तरह भरभरा गया है। ऐसे में पथ पर यात्रा करना जोखिम भरा काम है। बावजूद पथ निर्माण विभाग की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 किलोमीटर लम्बी पथ निर्माण की स्वीकृति पैकेज संख्या बी आर 25 आर सी 257 के तहत दी गयी थी।

कार्य की जिम्मेदारी मेसर्स कुमार कन्सट्रक्शन कंपनी नवादा को सौंपी गयी थी। कार्य समाप्त होने के तीन वर्षों तक मरम्मत की जिम्मेदारी कार्य एजेंसी की है। यानि कि 3-12-26 तक देखभाल के लिए 79.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत है। हालात यह है कि पथ जर्जर हो चुका है लेकिन मरम्मत का कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है।

तस्वीरें खुद व खुद पथ निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है। अब जिम्मेदारी कार्य एजेंसी की है कि वह मरम्मत का काम आरंभ करे अन्यथा बड़ी दुर्घटना होनी तय है। पथ निर्माण विभाग का ऐसे मामले में चुप्पी आश्चर्यजनक है।