राजस्व की समीक्षा बैठक में सिरदला सीओ से कारणपृच्छा

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय राजस्व समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दाखिल खारिज ,समाधान ,सी डब्ल्यू जे सी ,बासगीत परचा ,सैरात , सम्पूर्ति विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने सभी अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की निर्धारित समय अवधि में भूमि से संबंधित विवाद और लगान का समाधान करना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी अकबरपुर, नरहट रोह के कार्यकलापों की आलोचना की गई और ससमय कार्य करने का नसीहत दिया गया। सिरदला अंचलाधिकारी बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित पाए गए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

रजौली और मेसकौर अंचल अधिकारी का कार्य संतोषजनक पाया गया। अधिकारियों को सरकार के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
ऑनलाइन भू लगान के बारे में समीक्षा की गई। समाधान एप पर कार्यों को ऑनलाइन अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलों में भूमि विवाद से संबंधित लंबित समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने की समीक्षा की गई सभी अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारी को डब्ल्यूपीओ के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया ।सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी कई माह को निर्देश दिया गया।

अकबरपुर अंचल में 13 से अधिक अतिक्रमण वाद लंबित है ।जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि सभी लोक लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि सभी लोक प्राधिकारी सुनवाई में उपस्थित रहे। साठ कार्य दिवसों में लंबित कार्यों को निवारण करना है ।जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई, कहा गया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट के साथ अगले बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर ,आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जफर हसन डीसीएलआर रजौली , राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अमु अमला, प्रियंका कुमारी एसडीसी अंशु कुमारी जिला पंचायती राज बंजारी सभी अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।