राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अनुमंडलीय स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा संपन्न

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल के महादेव मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कार्यालय में संविधान बचाओ अभियान के तहत अंबेडकर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम दो दिवसीय था ,जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने किया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अलख निरंजन उर्फ वीनू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन राही राज्य परिषद सदस्य उत्पल बल्लव यादव ,नवादा जिला पूर्व एमएलसी प्रत्याशी -सह- शेखपुरा जिला प्रभारी श्रवण कुशवाहा राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी भाग लिए .

राष्ट्रीय महासचिव वेणु यादव जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें कार्यकर्ताओं को बाबा साहब अंबेडकर की विचारधाराओं से अवगत कराकर गांव-गांव स्तर तक गरीबों वंचितों के बीच इनके संदेश को पहुंचाया जाएगा ताकि जाति प्रथा का अंत हो सके और वे विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सके.
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जफर राही ने कहा कि आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है जिसने हमें हालात को ठीक करने हेतु अंबेडकर विचारधाराओं को अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन गांव गांव स्तर पर ले जाकर बहुजन समाज के लोगों को समझाया जाएगा और इन्हें संगठित करके राष्ट्रीय जनता दल के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा।

शेखपुरा जिला प्रभारी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर जनता के विकास के लिए फिक्रमंद होकर जिला स्तर पर सामाजिक समीकरण के आलोक में प्रतिनिधित्व देकर समग्र विकास कराने के प्रयास में जुड़े हैं. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र पर बूथ लेवल कमेटी बनाई जा चुकी है अब गांव स्तर तक कैम्पेन जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिला की जो जिम्मेदारी दी है उसका दायित्व का निर्वहन करने हेतु आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर पार्टी को देने का काम करूंगा.

मौके पर राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी आबादी दलित अति पिछड़ा पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक की है जो आजादी के आज तक सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक एवं आर्थिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है. बाबासाहेब अंबेडकर अपने समय में इन गरीबों पर ख्याल रखते हुए इनका रहन-सहन ऊपर उठाने हेतु विकास के मुख्यधारा में लाने हेतु आरक्षण की व्यवस्था संविधान में किया था. वर्ष 1990 में लालू प्रसाद के राज में आरक्षण व्यवस्था सखती के साथ क्रियानिवत रहा और हमारा कुछ विकास हुआ.

किंतु आज आरक्षण समाप्त करने की साजिश हो रही है जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर तेजस्वी यादव जी के साथ चलकर संविधान को बचाना है, आरक्षण को बचाना है. परिचर्चा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी जिसमें महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणु सिंह जिला प्रधान महासचिव उमेश कुमार शर्मा राजदेव प्रसाद यादव शंभू कुमार यादव नागेंद्र यादव गणेश रविदास रंजीत राजवंशी दिलीप यादव विकास यादव विकास सिंह सोलंकी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.