नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता , केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और महान समाजवादी चिंतक शरद यादव के निधन से मर्माहत नवादा राजद के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला राजद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. शरद यादव के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन को सिद्दत से याद किया और देश के लिए उनके अवदान को अद्वितीय करार दिया।
राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने शरद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाजवाद का एक मजबूत स्तंभ जरूर ढह गया किन्तु उनके सिद्धांतों का झण्डावरदार आज भी देश के कोने कोने में सक्रीय है। प्रधान महासचिव शशिभूषण शर्मा ने कहा कि गठबंधन राजनीति को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारने वाले लोहिया के विचारधारा से दीक्षित शरद यादव अनंत काल तक हमारे जेहन में रहेंगे।
जिला परिषद् सदस्य वीणा देवी ने उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा बताया तो राजद प्रवक्ता नंदकिशोर बाजपेयी ने उन्हें मंडल मसीहा बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इसी प्रकार ब्रजेंद्र कुशवाहा , सर्जन राम , उमेश हरी , पत्रकार राजकुमार , सुरेन्द्र यादव , राजेन्द्र यादव , अभिजीत कुमार गांधी , मो० महफूज आलम , मो० रेयान , एडवोकेट रवीन्द्र कुमार सिन्हा , शैलेन्द्र प्रसाद आदि ने शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। शोक सभा के उत्तरार्द्ध में दो मिनट का मौन रखकर स्व० शरद यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया और उनकी आत्मा को ब्रह्मलीन होने की कामना की गई ।