राजद राजबल्लभ गुट ने बाल्मीकि प्रसाद को घोषित किया नारदीगंज जिप प्रत्याशी

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला परिषद क्षेत्र नारदीगंज उत्तरी से राजबल्लभ प्रसाद समर्थित उम्मीदवार का चयन आम सहमति से कर लिया गया है। नवादा परिषदन में पत्रकारों के बीच इसकी घोषणा करते हुए एमएलसी अशोक कुमार एवं राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव ने बताया कि नारदीगंज उत्तरी जिला परिषद सदस्य हेतु होने वाले उपचुनाव में राजबल्लभ प्रसाद खेमे से पांच उम्मीदवार मैदान में थे।

इन पांचो संभावित उम्मीदवारों ने कई दौर की मीटिंग के बाद आपस में निर्णय लेते हुए एक उम्मीदवार बाल्मीकि प्रसाद के नाम की घोषणा कर दी। मैदान में पांच उम्मीदवार बाल्मीकि प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, सरिता देवी, छोटेलाल प्रसाद, राजीव यादव उर्फ़ लाल जी डटे हुए थे किन्तु एमएलसी अशोक कुमार और भाई बिनोद यादव की पहल पर सभी उम्मीदवारों ने बाल्मीकि प्रसाद की उम्मीदवारी तय कर दी। विदित हो कि यह सीट निवर्तमान जिला परिषद अशोक कुमार के एमएलसी निर्वाचित होने पर खाली हो गया था जिसपर उपचुनाव हो रहा है।

मौके पर सभी दावेदारों ने अपना दावा वापस लेते हुए सर्वसम्मति से बाल्मीकि प्रसाद यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया। बाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि हमारे नेता राजबल्लभ प्रसाद के संघर्ष और समर्पण को जन जन तक पहुँचाने हेतु हम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी दावेदारों समेत बिनोद यादव और अशोक यादव के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और इन सबके भरोसे पर खरा उतरने का वचन देता हूँ। बाल्मीकि प्रसाद यादव नारदीगंज प्रखण्ड के केसौरिया गांव निवासी हैं और लंबे समय से राजद और राजबल्लभ प्रसाद की राजनीति में सक्रीय रहे हैं।