राजद (राजबल्लभ गुट) कार्यकर्ताओं ने मनायी महाराणा प्रताप की जयंती

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) भारत के वीर सपूत , हल्दीघाटी के योद्धा , और मेवाड़ के मुकुटमणि महाराणा प्रताप की जयंती नवादा परिषदन के पीछे स्थित राजद (राजबल्लभ गुट) कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव के सौजन्य से आयोजित इस जयंती समारोह का नेतृत्व वीर कुँवर सिंह जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रो शशिभूषण सिंह अधिवक्ता ने किया जबकि मंच का सफल संचालन राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित , नवादा राजद विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाशवीर ने महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान को आत्मसात करने की प्रेरणा दी । जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी एवं राजद मालाकार संघ के प्रदेश महासचिव बबलू मालाकार ने उनकी वीरता को अद्वितीय बताया । बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी शान में नारे लगाये।

बिनोद यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता की कहानी हर भारतवासियों की जुवान पर है। इनके योगदान को आने वाली समस्त पीढियां याद रखेगी । शशिभूषण सिंह ने कहा कि इनकी बहादुरी का अंदाज दुश्मन भी नहीं लगा पाया था । उनका घोडा चेतक की बहादुरी के किस्से आज देश का बच्चा-बच्चा जानता है।

महिला विंग के अध्यक्ष मीणा सिंह ने कहा कि 72 किलो का भाला धारण करने वाले महाराणा प्रताप की हुंकार मात्र से मुगलिया सेना पस्त हो जाती थी। प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि हम भारतवासियों को ऐसे वीर सपूत पर गर्व होता है और विकट परिस्थितियों में भी दुश्मन के खिलाफ डटे रहने की प्रेरणा मिलती है। समारोह को अनिल प्रसाद सिंह , दिनेश कुमार अकेला , नंदकिशोर बाजपेयी , विक्रम कुमार , शशिभूषण शर्मा , सुरेन्द्र यादव , शकील अहमद , वीणा देवी , देवनंदन यादव आदि ने संबोधित किया।