सेल्फ स्टडी से नरहट का रोहित ने पायी दारोगा की परीक्षा में सफलता

नवादा

सरकारी नौकरी मिलने से पूरे परिवार में खुशी की लहर

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नवादा (पंकज कुमार सिन्हा)। कड़ी मेहनत और लगन से किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है । इसे सिद्ध कर दिखाया नरहट का लाल रोहित कुमार ने । दारोगा की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ने पर रोहित ने सिर्फ परिवार का नाम रौशन किया , बल्कि अपनी पीढ़ी में नौकरी पाने वाला पहला सख्श बन गया।

रोहित के पिता सतीश कुमार गुप्ता ने रोहित की पढ़ाई में कभी भी पैसे को आड़े आने नहीं दिया । बिहार दरोगा के अंतिम रूप से चयनित रोहित कुमार ने बताया कि उसकी इंटर तक की पढ़ाई नरहट इंटर स्कूल से हुई है । साथ ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई नारदीगंज कॉलेज नारदीगंज से हुई है ।

अपनी सफलता के पीछे रोहित का कहना है कि मेरे मार्गदर्शक के रुप में शंभू शरण गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अनिल प्रसाद गुप्ता, सुनील प्रसाद गुप्ता, सुधीर प्रसाद गुप्ता, सारे बड़े पापा के साथ साथ हमारे पापा सतीश कुमार गुप्ता का काफी योगदान रहा है। जिन के निर्देशन पर चलकर ही मैंने यह सफलता हासिल की है। रोहित के पिता सतीश का कहना है कि हमारे घर से एक ऐसे युवक ने दारोगा की नौकरी पाई है ,जिसने कभी पर्व त्यौहार में ना तो कपड़े की ज़िद्द किया और ना कभी खिलौने के लिए पैसे की मांग की। मेहनत और लगन से किया गया परिश्रम आज सामने दिख रहा है। रोहित के माता पिता दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं ।

यह भी पढ़े…