एसएफसी गोदाम में फिर मिला सड़ा चावल

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जनवितरण डीलरों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एमएलसी अशोक कुमार ने अकबरपुर एसएफसी गोदाम में उतर रहे चावल की गुणवत्ता देखने हेतु एक जांच टीम को रवाना किया. अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारियों शम्भु विश्वकर्मा , नंदकिशोर बाजपेयी एवं पंकज यादव ने अकबरपुर एसएफसी गोदाम का निरिक्षण किया जहाँ चावल की गुणवत्ता मानक से काफी नीचे देखी गई.

ट्रकों से उतारे जा रहे चावल में 60 से 80 प्रतिशत तक टूटे चावल देखकर जांच अधिकारियों ने एमएलसी अशोक कुमार और रजौली विधायक प्रकाशवीर को सूचना दी. विधायक प्रकाशवीर ने रजौली अनुमंडलाधिकारी को गड़बड़ी की जानकारी देकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । गोदाम मैनेजर राकेश कुमार ने स्वीकार किया कि इस बार काफी घटिया क़्वालिटी का चावल दिया गया है जिसकी सूचना संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों और मिलर को दी गई है.

उन्होंने कहा कि सारे घटिया चावल वापस किये जायेंगे.लेकिन मौके पर देखा गया कि बकसंडा के डीलरों को यही घटिया चावल ट्रकों से लादकर भेजा जा रहा है. अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि विधायक विभा देवी के आंदोलन के बाद जनवितरण प्रणाली में सुधार की उम्मीद जगी थी, किन्तु उच्च अधिकारियों , गोदाम मैनेजर और मिलर के भ्रष्ट रवैये के कारण गरीब उपभोक्ताओं को जानवरों की तरह राशन दिया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि डीलर तो सुधरने के लिए तैयार हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों , गोदाम प्रबन्धक और मिलर के नाजायज गठजोड़ के कारण उन्हें सुधरने नहीं दिया जा रहा है.