नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) सहारा इंडिया में जमा राशि के भुगतान समेत अन्य मांगों को ले सहारा के एजेंटों व जमाकर्ताओं ने समाहरणालय के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार ने किया। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने सहारा इंडिया सहकारिता समितियों का भुगतान नहीं तो वर्तमान केन्द्र सरकार को मतदान नहीं के नारा के साथ कार्यक्रम का शुरू किया।
अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष कुमार ने कहा कि सहारा इंडिया में जमा राशि का भुगतान नहीं होने से कई लोगों ने आत्महत्या कर लिया, जिसका जिम्मेवार सहारा प्रमुख सुब्रत राय है। उन्होंने भुख हड़ताल के माध्यम से सैकड़ों पीड़ितों द्वारा आत्महत्या का जिम्मेवार सुब्रत राय पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग केन्द्र सरकार से की।
उन्होंने कहा कि जमा राशि का भुगतान कराने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक आवेदन दे चुका हूं, बावजूद आज तक किसी ने कोई पहल नहीं किया। उन्होंने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्ष 2023 तक अगर जमाकर्ताओं की राशि वापस नहीं की जाती है, तो आगामी लोकसभा चुनाव में जिले के पीड़ित परिवार वर्तमान केन्द्र सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे तथा अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठने के लिए वाध्य होगें, जिसकी जिम्मेवारी केन्द्र सरकार और सहारा प्रमुख की होगी। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।