बालू लदा ट्रैक्टर दुकान में घुसा, बाल बाल बचा दुकानदार, प्राथमिकी दर्ज

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) खनन विभाग और जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने अहले सुबह अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया, लेकिन पुलिस वाहन को देखकर चालक ट्रैक्टर को सड़क पर छोड़कर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की सकरी नदी से अवैध बालू लादकर दो ट्रैक्टर वारिसलीगंज की ओर आ रहा था, जिसकी सूचना खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस को मिली।

सूचना बाद खान निरीक्षक अमित कुमार तथा वारिसलीगंज थाना पुलिस घेराबंदी कर नवादा-वारिसलीगंज पथ पर कमलिया मिल के पास दोनो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। तत्पश्चात खान निरीक्षक अमित कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में दोनों ट्रैक्टर पर 30 हजार 375 तथा 25 हजार 538 रूपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया जाता है कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तेज रफ्तार से भाग रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कमलिया मिल के पास सड़क किनारे दुकान में घुस गया।

इस बावत में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर को दुकान में घुसने की सूचना बाद पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि जबतक पुलिस उक्त स्थान पर पहुंचती तबतक चालक वहां से फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष ने बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।