मधुबनी एसडीएम का थप्पड़ कांड, जिले के कृषिकर्मियोंं ने किया सामूहिक कार्य बहिष्कार

नवादा

Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ वहां के एसडीएम द्वारा कथित मारपीट और दुर्व्यवहार के खिलाफ जिले के कृषि कर्मी एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य का बहिष्कार किया. कृषि कर्मी एसडीएम के निलंबन की मांग पर अड़े हैं. सरकार द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया है. मंगलवार को नवादा के सभी अधिकारी और कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे.

इसके पहले सोमवार को नवादा के संयुक्त कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में कृषि कर्मियों की बैठक हुई थी, जिसमें घटना की तीखी निंदा करते हुए एसडीएम के निलंबन की मांग की थी. साथ ही निर्णय लिया था कि एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई होने तक कार्य बहिष्कार किया जाय. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बिहार का कृषि परिवार इस मसले पर एकजुट है. सामूहिक कार्य बहिष्कार में सभी पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे.

कृषि समन्यवक संघ के नेता राजेश रंजन और मदन मोहन कुमार ने कहा कि मांगे पूरी होने तक एकजुटता के साथ कार्य बहिष्कार पर सभी कृषि कर्मी डटे रहेंगे. कृषि कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. मौके पर बड़ी संख्या में कृषिकर्मी मौजूद थे.