करे कोई भरे कोई, मामला राशन में करप्शन का

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जस जस बदन बढ़ावा,ताहि दूध कपि रूप दिखावा। जैसे जैसे राजद विधायक विभा देवी राशन में करप्शन मामले में उग्र रूप धारण कर रही है वैसे वैसे करप्शन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि जिले में करे कोई,भरे कोई वाली स्थिति बन गई है। ताज़ा मामला जिले के पकरीबरांवा प्रखंड कोनन्दपुर पंचायत का है। पंचायत के पीडीएस बिक्रेता रामचंद्र प्रसाद के वितरण में गड़बड़ी से संबंधित खबरें फोटो व वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मानो भूचाल आ गया।

सदर एसडीओ ने आनन फानन में नारदीगंज आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का आदेश निर्गत किया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने रामचन्द्र प्रसाद के बजाय 14 मार्च को ज्वाला प्रसाद के दुकान की जांच कर प्रतिवेदन एसडीओ को भेज दिया।

अब जब प्रतिवेदन भेजा तो एसडीओ ने कारणपृच्छा जारी किया है। ऐसे में करे कोई भरे कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई तो गड़बड़ी करने वाले की चांदी काट रही है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राशन में करप्शन दूर होगा? ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हर डाल पे उल्लू बैठा है,अंजामे गुलिस्तां क्या होगा?