Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: शनिवार को हिसुआ में हुए शहादत उर्फ सोनू हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इस हत्याकांड का राज फांस हो गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के दो नामजद आरोपी मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद मजीद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को शहर छोड़कर भागने के क्रम में बस स्टैंड से दबोच लिया गया।
हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि शहादत की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों ने ही की है। जांच में यह बात छनकर आई है कि शहादत को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था तथा वह उसके पास जा रहा था इससे पहले ही उसे अपराधियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और ले जाकर हत्या कर दिया। हत्या के लिए रॉड का इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल शहादत हत्याकांड में शामिल दो नामजद आरोपी शहजाद आलम और मजीद अलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शहादत हत्याकांड में सात लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें से दो आरोपी मो. मुस्तफा के बेटे मो. शहजाद आलम और मो. मजीद आलम को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि हिसुआ में शनिवार की सुबह केजी रेल खंड पर मनवां के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ था । मृतक की पहचान हिसुआ अंदर बाजार के मकबरा चौक निवासी मो शंह शाह का पुत्र मो शहादत उर्फ सोनू के रूप में हुई थी। मृतक के परिजन ने सोनू की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख देने का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों के अनुसार शहादत मोहल्ले की एक लड़की से प्यार करता था। उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है ।