नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव स्थित एसएसबी कैम्प परिसर में शुक्रवार को संतोष कुमार सिंह, द्वितीय कमांड 32वीं वाहिनी के निर्देशन में तथा निरीक्षक सरोज कुमार राम के नेतृत्व में ई-कम्पनी 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दरौन एसएसबी जवानों के द्वारा प्राथमिक विधालय शिवपुर के छात्र व छात्राओं को समवाय कैंपस घुमाया गया तथा कार्यक्रम के दौरान बच्चों को “खोजी कुता का प्रदर्शन” एवं ‘हथियार का प्रदर्शनी’ लगाकर दिखाया गया. प्रदर्शनी देखकर स्कूल के बच्चे रोमांचित हो उठे.
एसएसबी के जवानों ने महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवा को सशक्त बनाकर राष्ट्र को सशक्त करें, तभी देश में जहां एक ओर सामाजिक एवं आर्थिक न्याय सुनिश्चित होंगी तो वहीं दूसरी ओर सशक्त भारत का लक्ष्य भी परिपक्व होगा।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक समेत एसएसबी के उपनिरीक्षक गोपाल सिंह व अन्य जवान मौजूद रहे.