नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के विभिन्न गावों की भूमि के नीचे दबे ऐतिहासिक पुरावशेष की स्मृतियों का खुदाई के क्रम में मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे स्थल आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है. पुरावशेषों की खुदाई व उसे पर्यटन के नक्शे पर लाने में सरकार की रुचि नहीं है. इसी क्रम में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत चल रहे खुदाई के क्रम में सदर प्रखंड समाय सूर्य मंदिर पोखर की खुदाई के दौरान भगवान श्री हरि नारायण भगवान जी का दुर्लभ पौराणिक प्रतिमा मिला है.
गांव में जहां भी खुदाई होता है दुर्लभ और पौराणिक प्रतिमाओं का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और यह समाय गांव के लिए बेहद खुशी का बात है. लगातार दुर्लभ बहुमूल्य पौराणिक प्रतिमाओं का मिलना समाय गांव के सुनहरे गौरवशाली अतीत को दर्शाता है. जहां कहीं भी खुदाई होता है वहां पर पौराणिक प्रतिमा ही निकलता है.
पर दुख इस बात का है कि हम अपने जिले के गौरवशाली अतीत को संरक्षित नहीं कर पा रहे हैं. बता दें पिछले वर्ष मिली दुर्लभ प्रतिमा की चोरी हो जाने से ग्रामीणों के मन में बेहद दुख है. फिलहाल प्रतिमा को पास के मंदिर में संरक्षित किया गया है.