29 की जगह मात्र 18 नदी बालू घाटों का हुआ टेंडर, 11 बालू घाटों पर नहीं जुटे बीडर

नवादा

पूर्व में 47 करोड़ में हुआ था बालू घाटों का टेंडर, अब 18 बालू घाटों में ही पहुंच गया दो अरब

Nawada Rabindra Nath Bhaiya: जिले में पिछले एक साल से बंद नदियों से बालू उठाव का रास्ता अब भले ही साफ हो गया है, लेकिन बालू का कीमत भी सोना की तरह कई गुणा महंगे होने की सम्भावना बन गई है। सोमवार को देर शाम तक जिले भर के 29 बालू घाटों का टेंडर समाप्त होने के बाद मात्र 18 नदी बालू घाटों का ही टेंडर हो सका। जिले के बालू घाटों का टेंडर लेने के लिए कुल 82 संवेदकों ने बोली लगाया था, जिसमें 18 बालू घाटों पर सफल टेंडर हो गया। जबकि अन्य 11 बालू घाटों के लिए प्रयाप्त संवेदक नहीं जुटने के कारण इन 11 बालू घाटों का टेंडर नहीं हो सका है।

सहायक खान निदेशक सुमन कुमारी ने बताया कि जिन 11 बालू घाटों की बोली नहीं लग सकी है, उसमें एक या दो ही संवेदक शामिल हुए थे। इस वजह से 11 बालू घाटों को अगले आदेश के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 33 बालू घाट हैं, जिसमें चार बालू घाटों को उसके समीप के बालू घाटों में समाहित कर दिया गया है। इस वजह से कुल 29 बालू घाटों का ही टेंडर कराया गया। उन्होंने कहा कि डीएम की देखरेख में बालू का टेंडर कराया गया है, हालांकि सहायक खान निदेशक के द्वारा कितनी राशि और किसके नाम से बालू घाटों का टेंडर हुआ बताने से परहेज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि डीएम के स्तर से ही बालू संवेदकों का नाम व राशि का खुलासा किया जायेगा। बहरहाल सूत्रों की मानें तो जिन 18 बालू घाटों का टेंडर किया गया है, उसका राशि दो सौ करोड़ से अधिक है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व 59 बालू घाटों का टेंडर महज 47 करोड़ 55 लाख रूपये में हुई थी, लेकिन इस बार चार गुणा से अधिक दर पर बालू का टेंडर हुआ है, जिससे आने वाले समय में बालू खरीदना काफी महंगा साबित होने की सम्भावना बनी है।

कौन-कौन नदी में कितने बालू घाटों का हुआ टेंडर:-
सकरी नदी- गोविंदपुर बालू घाट, करनपुर बालू घाट, लखमोहना-धनवारा बालू घाट, कुंज बालू घाट, जमुआवां-पटवासराय बालू घाट, मिल्की-चिलौंजिया बालू घाट, सुल्तानपुर-विशुनपर बालू घाट तथा दरियापुर बालू घाट शामिल है।
धाधर नदी- प्रतापपुर बालू घाट, मनी डाक बालू घाट तथा पसई बालू घाट शामिल है।
नाटी नदी:- एक मात्र मरपो बालू घाट का टेंडर हुआ है।
खुरी नदी- ननौरा बालू घाट तथा लोहड़ा बालू घाट शामिल है।
तिलैया नदी- बहादुरपुर बालू घाट, परोरिया बालू घाट, जलालपुर बालू घाट, डुमरी बालू घाट तथा बिक्कु-नारदीगंज बालू घाट शामिल है।

किस नदी के कौन बालू घाटों का नहीं हुआ टेंडर:-
नाटी नदी- खड़सारी बालू घाट व महद्दीपुर बालू घाट शामिल है।
खुरी नदी- करनपुर-1 बालू घाट व भूपतपुर बालू घाट, बिलासपुर बालू घाट, नाद बालू घाट तथा मलिकपुर बालू घाट शामिल है।
तिलैया नदी- मनिहौली बालू घाट, सांख/सांढ़ बालू घाट तथा कहवा बेलदरिया बालू घाट शामिल है।