अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा का, उजड़ गया फुटपाथियों का रोजगार, तीन को लिया गया हिरासत में

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) नगर के मेन रोड मुख्य मार्ग से होकर सब्जी बाजार जाने वाली नुक्कड़ पर फुटपाथी दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन कारोबारियों को हिरासत में ले लिया। बाद में तीनों फुटपाथी कारोबरियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने मेन रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई किया। मेन रोड से सब्जी बाजार जाने वाली नुक्कड़ पर लगे तीन कारोबारियों को हिरासत में लेकर नगर थाना में रखा। जिसमें राजू बिहारी, सुरेश बिहारी तथा संजय बिहारी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि मेन रोड से सब्जी बाजार जाने वाली नुक्कड़ पर उक्त फुटपाथी कारोबारियों की वजह से मुख्य मार्ग मेन रोड पर अतिक्रमण का असर पड़ रहा था। इसको लेकर कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। जिसके बाद अंत में सदर एसडीओ ने नहीं मानने पर उक्त कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई किया। सब्जी बाजार के फुटपाथी कारोबारियों का कहना है कि नक्कड़ पर दुकान से थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होती थी, परंतु सब्जी बाजार के अंदर तक फुटपाथी दुकानदारों का रोजी रोजगार जुड़ा है।

ऐसे में जिस स्तर से प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई वह उचित नहीं है। गरीब फुटपाथी कच्चे सामानों का कारोबार करते हैं, जिससे उनको इसतरह की कार्रवाई से काफी नुकसान हुआ है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ कारोबारियों ने बताया कि यह स्थानीय दुकानदारों द्वारा प्रशासन से मिलकर रोजगार छिनने का घिनौना काम किया गया है। बताया जाता है कि प्रशासन से कई बार सब्जी बिक्रेताओं द्वारा स्थायी दुकानों की मांग कर चुकी है। लेकिन इसपर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि उनके रोजगार को ही उजाड़ दिया जाता रहा है।
फिलवक्त कार्रवाई के बाद से सब्जी बाजार के नुक्कड़ पर कई फुटपाथी दुकानदारों ने दहशत के कारण अपनी दुकानें नहीं लगाया, जिससे सब्जी बाजार का नुक्कड़ पूरी तरह से साफ दिख रहा है।