Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: मंगलवार को सीओ नरेंद्र कुमार की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के पकरीबरावां मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पकरीबरावां मुख्य बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए स्थानीय अधिकारी सड़क पर मोर्चा संभालते दिखाई दिया, जिसमे एसडीपीओ महेश चौधरी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, बीडीओ नीरज कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार तथा एसआई शमशाद आलम सहित कई अन्य अधिकारी मुख्य बाजार पहुंचकर अतिक्रमण हटाते दिखाई दिया।
अधिकारियों द्वारा लगातार माइकिंग कराते हुए लोगों को निर्देश दिया जा रहा था कि अपने-अपने दुकान के सामान को सड़क एवं फुटपाथ को छोड़कर लगाए, यदि किसी के द्वारा दुकान के सामने करकट शेड लगा पाया जाता है तो वैसे लोगों पर कारवाई की जायेगी। बस एवं छोटे बड़े वाहन चालकों को भी हिदायत देते हुए कहा गया कि सभी लोग बीच बाजार में रोक कर सवारी नहीं लेंगे, इसके लिए ब्लॉक के पास वाहन खड़ा करेंगे, बावजूद यदि किसी के द्वारा आदेश का उलंघन किया जाता है तो जुर्माना के साथ वाहन जब्त किया जाएगा। कुल मिलाकर अभियान का असर मंगलवार को दिखाई दिया।
मुख्य बाजार में छाई रही विरानगी:-
अधिकारियों के कड़े तेवर को देखते हुए अतिक्रमणकारी दुबके रहे। मंगलवार की सुबह से ही मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी दुकानें सहित मुर्गा-मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रही। सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया की डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। मुख्य बाजार में हमेशा जाम की स्थिती उत्पन्न रहती है, जिसके कारण अभियान चलाया जा रहा है। सीओ ने बताया कि अतिक्रमणमुक्त अभियान का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी सहित मछली-मुर्गा की दुकानों को एक चिन्हित स्थल दुकानदारों को दिए जायेंगे, ताकि आवागमन सुचारू रूप से बहाल रह सके।