दलाल ने दो बेटियों की करवा दी थी राजस्थान में शादी, मां ने लगाई थी पुलिस से मदद की गुहार

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 3 साल पूर्व दलाल ने दो सगी बहनों की शादी राजस्थान में करवा दिया था। 3 साल तक मां ने अपनी बेटियों का चेहरा तक नहीं देखा। मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने दोनों बेटियों को बरामद कर लिया है। सदर अस्पताल में थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे । दोनों बहनों को राजस्थान से बरामद कर नवादा लाए हैं।

बताया जाता है कि थाली थाना क्षेत्र के कुतुरूचक गांव कू रहने वाली सविता देवी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। सविता देवी का आरोप था कि कुछ दलालों के द्वारा मेरी दो बेटियों की शादी राजस्थान में करवा दिया गया है। 3 साल बीत जाने के बावजूद भी बेटी से न ही बात होती है और न ही बेटी को नैहर आने दिया जा रहा है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर राजस्थान पहुंची और दोनों शादीशुदा बहनों को बरामद कर नवादा ले आई।

सविता देवी ने बताया कि सुखी देवी की शादी चैन सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया। वहीं दूसरी बेटी आरती कुमारी की शादी बबलू सिंह के साथ संपन्न किया गया था। एक ही साथ दोनों बेटी का विवाह कर दिया गया था। 3 साल के बाद जब बेटी लौटी है तो दोनों बेटी को 1-1 पुत्र गोद में है। थाली थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्थान कोर्ट में दोनों महिलाओं ने कहा है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को कानूनी प्रक्रिया के बाद नवादा लेकर आए।

अब दोनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरती कुमारी ने बताया कि राजस्थान कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि मेरे पति हमारे साथ मारपीट शराब के नशे में करते हैं। और फिर हमें थाली की पुलिस नवादा लेकर आयी है।पति के साथ नहीं रहना चाहते हैं। दोनों बहनों ने कहा कि मेरे पति शराब के नशे में हम लोगों के साथ मारपीट किया करते थे। और हमारी मां से फोन पर बात भी नहीं करने देते थे।

जब अपने गांव आना चाहते थे तो पति के द्वारा नहीं आने दिया जा रहा था। अंत में मेरी मां ने पुलिस को पूरी जानकारी दी । जिसके बाद हम लोग आए हैं। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर दोनों विवाहिता को बरामद कर लाया गया है। न्यायालय हिरासत में पेशी के बाद परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।