नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के पर्यटन क्षेत्र के मानचित्र पर एक नया अध्याय गोवर्द्धन मंदिर का नाम जुड़ गया है। नगर के गोवर्धन मंदिर परिसर में तीन मंदिरों का निर्माण किया गया हैै। एक मंदिर शिव परिवार के हैं, जिसमें भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की मूर्ति स्थापित होगी। दूसरे मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति होगी। जबकि तीसरे मंदिर में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी। तीनों मंदिरें दक्षिण भारत मंदिर की तर्ज पर निर्माण किया गया है। मंदिरें मगध क्षेत्र में अनूठा माना जा रहा है।
गोवर्द्धन मंदिर समिति के सचिव महेन्द्र यादव ने बताया कि यहां पहले मंदिर जर्जर था। लेकिन इस मंदिर से पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के परिवार की आस्था जुड़ी रही है। इसलिए राजबल्लभ प्रसाद ने इस मंदिर का निर्माण कराया है। इसमें लागत नहीं, आस्था का ख्याल रखा गया है।
मंदिर के निर्माण में दस साल से अधिक का समय लगा है। 27 जनवरी से 4 फरवरी तक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस क्रम में भागवत कथा, रासलीला दर्शन कार्यक्रम का आयोजन है। लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण जी की देखरेख में 9 दिवसीय समागम होगा।