अपराधियों ने युवक की ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर किया हत्या, पुलिस ने काफी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ हथियार व कारतूस बरामद कर दो को लिया हिरासत में

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना अंर्तगत रूपौ ओपी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का जंगल शनिवार की देर रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जहां एक युवक की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक के शरीर के विभिन्न अंगों पर चार गोली दागे गए हैं। सूचना बाद रविवार की अहले सुबह रूपौ थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को बरामद कर लिया।

पुलिस ने घटनास्थल के पास से काफी मात्रा में देशी- विदेशी शराब के अलावा हथियार व कारतूस बरामद की है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
मृतक की पहचान कौआकोल अंचल के पाण्डेयगंगौट पंचायत की मनसागर गांव निवासी अरविंद कुमार साव के पुत्र लगभग 18-19 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि सन्नी शादी समारोह में मंडप सजाने रूपौ जाने की बात कहकर घर से शनिवार की शाम निकला था। सुबह में रूपौ थाना की पुलिस द्वारा मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद मृतक के स्वजनों एवं ग्रामीणों में पुलिसिया सिस्टम के प्रति आक्रोश बढ़ गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इधर रूपौ थाना की पुलिस घटना के बाद बेनीपुर गांव के ही आपराधिक किस्म के युवक चंदन यादव एवं रवि मांझी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है। युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त होकर रह गया है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि रूपौ ओपी के बेनीपुर का इलाका पहले से ही अपराधियों के लिए सेफ जोन रहा है। हत्या की यह ताजा घटना ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।

जानकारी हो कि दो-तीन दिन पूर्व ही रूपौ ओपी के दिऔरा मोड़ के समीप नवादा के गोला रोड निवासी एक धान व्यवसाई सुबोध आर्य उर्फ आनंद की हत्या पैसे के लालच में अपराधियों ने कर दी थी,जिसकी गुत्थी अभी पुलिस ने सुलझाई ही थी कि ये दूसरा मामला पुलिस के सामने फिर आ धमका। इसके पूर्व 9 फरवरी को इसी थाना के मनसागर गांव निवासी अमरदीप साव की अपराधियों ने चरौल गांव में गोली मारकर हत्या कर दिया था। उक्त मामले में एक अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था ,जबकि चार अन्य नामजद अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा उठता जा रहा है।
यूं कहें तो जिले का रूपौ ओपी इन दिनों अपराधियों का हब बनकर रह गया है।