नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नवादा नगर परिषद बोर्ड की बैठक में बरहगैनियाँ पैन अतिक्रमण का मुद्दा फिर से छाया रहा। बैठक में उपस्थित विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर के समुचित विकास , साफ-सफाई एवं सुलभ आवागमन के लिए बरहगैनियाँ पैन को अतिक्रमण मुक्त कर वृहत पैमाने पर खुदाई और सफाई अनिवार्य है । यह पैन नगर के बीचों बीच से गुजरता है और पुरे नगर का कचड़ा बहा ले जाने का सबसे उत्तम साधन हो सकता है।
इसके अलावे विशेष योजना के तहत इस पैन पर सड़क निर्माण से न केवल जाम से छुटकारा हो सकता है बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है । बरहगैनियाँ पैन से लगभग 65 गाँव का हजारों एकड़ जमीन सिंचित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात के लिए विधान सभा में भी आवाज उठाई जा चुकी है।
माननीय विधायक ने स्पष्ट किया कि ललित अग्रवाल के पीछे पैन पर पेभर ब्लॉक लगाने , आरसीसी नाला स्लैब निर्माण , नाली निर्माण आदि योजनाएं न केवल राजस्व का दुरूपयोग है बल्कि पैन पर सरकारी और गैर सरकारी अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देना भी है। उन्होंने बोर्ड से यह भी अपील की है कि सभी वार्ड पार्षदों को सामान्य रूप से बिना किसी भेदभाव के फंड निर्गत किया जाय ताकि पुरे नगर परिषद क्षेत्र में बिना किसी व्यवधान के विकास कार्य द्रुत गति से चलाया जा सके ।