सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर भड़के सासंद, कहा – डॉक्टर नहीं तो मरीज की पर्ची मत काटिए, सीधे हाथ खड़ा कर दीजिए

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) सदर अस्पताल पहुंचे सांसद चंदन सिंह ने लचर व्यवस्था पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति ऐसी है कि यहां के उपाधीक्षक भी वर्दी में नहीं रहते हैं। उनकी तानाशाही ऐसी है कि मरीज की मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस तक नहीं भेजते हैं। मरीज 12 घंटे तक सर्जिकल वार्ड में बेड पर पड़ा रहा लेकिन कोई सुध लेने तक नहीं पहुंचता।

सांसद चंदन सिंह ने बताया कि किसी ने ‌उन्हें फोन पर जानकारी दी कि सर्जिकल वार्ड में गर्भवती महिला का ऑपरेशन हुआ है। और भी कई मरीज सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। उसी बीच में मरे हुए मरीज को बेड पर छोड़ दिया गया है। सांसद ने कहा कि यहां कम से कम चार डॉक्टर को रखिए जिससे मरीजों को परेशानी न हो।

यहां न तो दांत के डॉक्टर हैं न ते कान के मरीज 15 दिन से दौड़ रहे हैं। मामले में उपाधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया। सांसद का कहना है कि अगर आप के पास डॉक्टर नहीं हैं तो पेशेंट की पर्ची मत काटिए। सीधे मना कर दीजिए। ताकि मरीज कहीं और अपना इलाज करा सके और मरीज का समय न बर्बाद हो।

कहते हैं उपाधीक्षक:-
उपाधीक्षक एचडी अरैया ने कहा कि हमें इस मामले में कुछ नहीं कहना है सांसद बोल रहे हैं उनकी बात को सुनिए। डॉक्टर ने कहा कि हमें इस मामले में कुछ नहीं बोलना कौन नाराज है, और कौन नहीं नाराज है। हमें कुछ पता नहीं है।