जिले में चल रहे अबैध लाटरी के धंधे से कंगाल हो रहे गरीब

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में इन दिनों अवैध लॉटरी का धंधा परवान पर है. लॉटरी के अवैध कारोबारी भोले-भाले लोगों को रातों रात करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाकर उन्हें कंगाल बना रहे हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे धंधेबाजों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जिले में अवैध लॉटरी कारोबार में कई गिरोह सक्रिय है. कई लोग अवैध लॉटरी का गोरखधंधा कर रहें है.अवैध लॉटरी के कारोबारी भोले भाले लोगों को अमीर बनाने का लालच देकर इस काला खेल में फसाते है और उन्हें बर्बाद कर देते है.

अकेले नगर में कई लोग लॉटरी के इस अवैध खेल में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहें है.रातों रात करोड़पति बनने का लालच देकर लोगों को लॉटरी खरीदने के लिए उकसाते है.लॉटरी के धंधेबाज कई एजेंट को बहाल कर लोगों को लॉटरी टिकट उपलब्ध करा रहें है. वहीं लोग इनकी बातों पर विश्वास कर अपनी मेहनत की कमाई लूटा रहे है. शहर के कई इलाकों में अवैध लॉटरी का गोरख धंधा चल रहा है.

इस काला खेल से लोगों को कंगाल बनाया जा रहा है. वहीं पुलिस अवैध लॉटरी कारोबारीयों के विरुद्ध अभियान नहीं चला रही है.इस कारण धंधेबाज बेखौफ होकर लॉटरी की बिक्री कर रहें है.पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोप है कि चंद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शह पर ऐसे धंधेबाज अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे है. सूत्रों का कहना है कि हिसुआ में फर्जी लाटरी टिकट की छपाई कर गरीबों को लूटा जा रहा है. यह हाल तब है जब बिहार में लाटरी टिकट खरीद- बिक्री करने पर प्रतिबंध लागू है.