नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के सदर प्रखंड बीआरसी भवन में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित जलवायु परिवर्तन एवं कोविड-19 के संक्रमण के सतर्कता के लिए विद्यालय स्तरीय शिक्षिकाओं और शिक्षकों का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण सत्र में सभी विद्यालयों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक और शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ होकर 25.02.2023 तक दिया जायेगा।
प्रशिक्षण सत्र में डाॅ0 राजू रंजन, निशा वर्णवाल, राकेश कुमार और रंजीत कुमार ने उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं को आपदा से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इसके तहत मानसून सत्र में बज्रपात, पानी में डूबने से मौत, भूकम्प आदि से बचाव के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा और जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर नियमित/नियोजित श्वेता सिन्हा , रेणु कुमारी, संगीता कुमारी , ज्योत्सना, विजया प्रियदर्शनी के साथ100 शिक्षक/शिक्षिकाएं प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित थे।