रजौली वन प्रक्षेत्र में घोटालों की है लम्बी फेहरिस्त, सवैयाटांड़ पंचायत चेक डैम निर्माण में भी घोटाला ही घोटाला

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन प्रक्षेत्र में चेक डैम निर्माण में राशि लूट की फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है. ऐसे में अगर ईमानदारी पूर्वक जांच हुई तो करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होना तय है. वैसे यह विभागीय जांच से संभव भी नहीं है, क्योंकि हमाम में सभी नंगे हैं. हां! यहां हम बात कर रहे हैं उग्रवाद प्रभावित सवैयाटांड़ पंचायत की. उक्त पंचायत में वन विभाग ने कहने को तीन अलग अलग स्थानों पर चेक डैम का निर्माण कराया है. तीनों चेक डैम राशि बंदरबांट की कहानी खुद बयां कर रहा है.

पहला जरदारी चेक डैम, दूसरा गोहियाडीह व तीसरा तेतरिया डीह. इनमें एक पूर्व से तालाब की हल्कि खुदाई कर दी तो दूसरे आहर की. विभागीय कार्य होने के कारण इसे फोरेस्ट गार्ड राजू यादव ने संपादित किया है. तीनों की तस्वीरें राशि बंदरबांट की कहानी खुद बयां कर रही है. वैसे अभी आगे की और कहानियां शेष है जिसे अगले अंक में तबतक पेश किया जायेगा जबतक जांच नहीं होती.